RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 : Vacancy, Dates, Eligibility & Apply Online

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 : RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। Railway Recruitment 2025 को लेकर 1149 पदों वैकेंसी निकाली गई है। RRC ECR Apprentice Vacancy 2025 को लेकर 26 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

RRC ECR Apprentice Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार 10वीं पास है या आईटीआई पास है वे इसके लिए आवेदन कर सकता है। RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले हैं। जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों की जानकारी, वेतन, क्वालिफिकेशन, महत्वपूर्ण तिथि, चयन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर बड़े की से हम बात करेंगे।

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruitment NameRRC ECR Apprentice Recruitment 2025
Total Vacancies1149
Divisions / Units & VacanciesDanapur – 675
Dhanbad – 156Pt.
Deen Dayal Upadhyaya – 62
Plant Depot / Pt.
Deen Dayal Upadhyaya – 29
Sonpur – 47
Samastipur – 42
Carriage Repair Workshop / Harnaut – 110
Mechanical Workshop / Samastipur – 28
Notification Release Date25 September 2025
Application Start Date26 September 2025
Application Last Date25 October 2025 (till 11:59 PM)
Application FeesGen/OBC/EWS – ₹100
SC/ST/PH/All Females – No Fee
Age Limit (as on 25.10.2025)Minimum – 15 Years,
Maximum – 24 Years
Age RelaxationSC/ST – 5 yrs
OBC – 3 yrs
PwBD: UR – 10 yrs,
OBC – 13 yrs,
SC/ST – 15 yrs
Ex-Servicemen – Military service + 3 yrs (after ≥6 months service)
Qualification10th/Matric with minimum 50% marks + ITI in relevant trade (NCVT/SCVT certificate)
Selection Process1. Merit List (10th + ITI Marks)
2. Document Verification
3. Medical Examination
Training & StipendAs per Central Apprenticeship Council rules; stipend at prescribed Railway Board rates; no hostel accommodation provided
How to ApplyApply online at www.ecr.indianrailways.gov.in

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 Notification Out

Railway Recruitment 2025 को लेकर 25 सितंबर को उसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जहां पर 1100 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई हैं। RRC ECR Apprentice Vacancy 2025 को लेकर 26 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

RRC ECR Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है, ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक करने का प्रयास करें।

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Released25 September 2025
Application Opens26 September 2025
Application Deadline25 October 2025 (11:59 PM)

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 : Application Fees

  • Gen या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 देना होगा। ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।
  • SC या ST या PH या All Females से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 : Total Posts

Division / Unit NameTotal Vacancies
Danapur Division675
Dhanbad Division156
Pandit Deen Dayal Upadhyaya Division62
Plant Depot / Pt. Deen Dayal Upadhyaya29
Sonpur Division47
Samastipur Division42
Carriage Repair Workshop / Harnaut110
Mechanical Workshop / Samastipur28

इसकी वैकेंसी को और भी डिटेल से जानने के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं, जहां पर बारीकी से बताया गया है।

Railway Recruitment 2025 : Salary Pay

ट्रेनिंग और स्टाइपेंड:

  • ट्रेनिंग Central Apprenticeship Council के नियम और सिलेबस के अनुसार होगी।
  • ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड मिलेगा, जो रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार समय-समय पर बदल सकता है।
  • होस्टल सुविधा नहीं होगी, उम्मीदवारों को खुद रहने का इंतजाम करना होगा।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही उम्मीदवार रिलीज़ होंगे।

इसके बारे में डिटेल से जानकारी के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो, जिसका लिंक हमने नीचे लगा दिया है।

Railway Recruitment 2025 : Age Limit (25/10/2025)

आवेदन के लिए अधिकतम उम्र उम्मीदवार की 24 वर्ष होनी चाहिए और न्यूनतम उम्र 15 साल बताई गई है।

Age Relaxation:

  • SC/ST: +5 years
  • OBC: +3 years
  • PwBD: UR +10 yrs, OBC +13 yrs, SC/ST +15 yrs
  • Ex-Servicemen: Military service + 3 yrs (after ≥6 months regular service)

RRC ECR Apprentice Vacancy 2025 : Qualification

उम्मीदवार ने मेट्रिक/10वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में ITI की हो (राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट या NCVT/SCVT द्वारा अस्थायी प्रमाणपत्र)।

RRC ECR Apprentice Vacancy 2025 : Selection Process

  1. मेरिट लिस्ट (Merit List):
    • सबसे पहले 10वीं और ITI के मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
    • जिन उम्मीदवारों के अंक अच्छे होंगे, उन्हें अगली प्रक्रिया में बुलाया जाएगा।
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
  3. मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination)

How to Apply RRC ECR Apprentice Vacancy 2025

  1. आवेदन ऑनलाइन करना है, वेबसाइट www.ecr.indianrailways.gov.in पर जाएँ।
  2. अपना पर्सनल डिटेल/बायो-डेटा सही-सही भरें।
  3. आधार कार्ड जरूरी है। अगर कार्ड नहीं मिला है तो 28 अंकों वाला Enrollment ID डाल सकते हैं।
  4. जम्मू-कश्मीर, मेघालय और असम के उम्मीदवार वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई वैध सरकारी ID डाल सकते हैं।
  5. नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और 10वीं/ITI के मार्क्स सर्टिफिकेट के अनुसार ही भरें, कोई गलती हुई तो आवेदन रद्द हो सकता है।
  6. सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल डालें, क्योंकि सभी जानकारी SMS/ईमेल से मिलेगी।
  7. अलग-अलग नाम, पिता का नाम, फोटो या ईमेल/मोबाइल से एक से ज्यादा आवेदन जमा करने पर आवेदन रद्द हो जाएगा।
  8. आवेदन जमा करने के बाद प्रिंटआउट जरूर रखें, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय दिखाना पड़ेगा।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RRC ECR Recruitment 2025 : FAQs

RRC ECR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Railway Recruitment 2025 को लेकर 1149 पदों वैकेंसी निकाली गई है।

RRC ECR Recruitment 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

RRC ECR Apprentice Vacancy 2025 को लेकर 26 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

RRC ECR Recruitment 2025 को लेकर उम्मीदवार की उम्र कितनी होनी चाहिए?

RRC ECR Apprentice Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top