RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 : 25 नवंबर से आवेदन, देखें पूरी जानकारी

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 : RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 Notification Out कर दिया गया है। 2025-26 वर्ष के लिए RRC Northern Railway Apprentice Recruitment Notification No. RRC/NR/05/2025/Act Apprentice के तहत कुल 4116 रिक्तियों की घोषणा की गई है।

RRC Northern Railway Apprentice Vacancy 2025 के लिए जो उम्मीदवार योगी है, वे 25 नवंबर 2025 से लेकर 24 दिसंबर 2025 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं। RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है यानी कि उम्मीदवारों की उम्र 24 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए।

RRC NR Apprentice Vacancy 2025 को लेकर बारीकी से इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बताया है जैसे कि आवेदन प्रक्रिया के बारे में, महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, आयु सीमा को लेकर, चयन प्रक्रिया को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर और आप आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों की जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruitment NameRRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025
Notification NumberRRC/NR/05/2025/Act Apprentice
Total Vacancies4,116 Posts
Units & VacanciesAmbala: 934
Moradabad: 16
Lucknow: 1,397
Delhi: 1,137
Firozpur: 632
Application ModeOnline
Official WebsiteNorthern Railway RRC Portal (as per notification)
Notification Release Date18 November 2025
Application Start Date25 November 2025
Application Last Date24 December 2025
Application Fee₹100 for all categories
Age Limit (as on 24/12/2025)Minimum: 15 years
Maximum: 24 years
Educational Qualification10th Pass with minimum 50% marks + ITI in relevant trade
Salary / Stipend₹7,700 – ₹8,050 per month (as per Apprentices Act, 1961 norms)
Selection ProcessMerit Based (No exam, No interview)
Merit CalculationAverage of 10th Percentage + ITI Percentage
Training TypeApprenticeship under Act 1961
Job LocationVarious Units under Northern Railway
Document Upload RequirementsPhoto, Signature, Certificates (ITI + 10th), etc.
Who Can Apply?Candidates meeting age, qualification, and trade requirements
Important NoteCandidates above 24 years not eligible

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 Notification Out

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इसके लिए टोटल 4116 पद निकाले गए हैं। RRC Northern Railway Apprentice Vacancy 2025 के लिए जो उम्मीदवार योगी है, वे 25 नवंबर 2025 से लेकर 24 दिसंबर 2025 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं। RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Out18-11-2025
Starting Date for Apply Online25-11-2025
Last Date for Apply Online24-12-2025

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 : Application Fee

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 देना पड़ेगा यानी कि सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखी गई है।

RRC Northern Railway Apprentice Vacancy 2025 : Total Posts

Ambala (UMB)934
Moradabad (MBD)16
Lucknow (LKO)1,397
Delhi (DLI)1,137
Firozpur (FZR)632
Grand Total4,116

RRC NR Apprentice Vacancy 2025 : Salary Pay

Monthly Pay₹7,700 – ₹8,050

चयनित उम्मीदवारों को अपरेंटिस एक्ट, 1961 के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान नियमों के हिसाब से स्टाइपेंड मिलेगा। स्टाइपेंड की राशि वही होगी जो उस समय रेलवे के नियमों में तय होगी।

RRC Northern Railway Apprentice Vacancy 2025 : Age Limit (24/12/2025)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के आयु सीमा 15 साल से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

RRC NR Apprentice Vacancy 2025 : Qualification

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम दसवीं पास की डिग्री के साथ ITI पास होना अनिवार्य है। यानी की दसवीं में कम से कम 50 मार्क्स होने चाहिए, साथ ही यदि आपने ITI पास किया है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

RRC NR Apprentice Vacancy 2025 : Selection Process

RRC नॉर्दर्न रेलवे अपरेंटिस 2025 में चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित है। इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।

मेरिट लिस्ट दो अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी:

  • 10वीं (मैट्रिक) के प्रतिशत
  • ITI परीक्षा में मिले प्रतिशत

इन दोनों प्रतिशत का औसत निकालकर अंतिम मेरिट बनाई जाएगी। (10वीं में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है)

How to Apply RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025

  1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. वहाँ दिए गए विकल्प में आवेदन” के सेक्शन को चुना होगा।
  3. अब नया रजिस्ट्रेशन शुरू करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल जैसी मूलभूत जानकारी सही-सही भरें।
  4. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और प्रशिक्षण से जुड़ी सभी डिटेल ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  5. इसके बाद उस जिले का चयन करें जहाँ आप नियुक्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  6. अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी निर्धारित फॉर्मेट व साइज में अपलोड करें।
  7. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  8. पूरा फॉर्म भरने के बाद उसे एक बार अच्छी तरह जाँच लें और फिर सबमिट कर दें।
  9. आवेदन जमा करने के बाद अंतिम रसीद और फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें, जो आगे काम आएगा।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 : FAQs

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 के लिए कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

2025-26 वर्ष के लिए RRC Northern Railway Apprentice Recruitment Notification No. RRC/NR/05/2025/Act Apprentice के तहत कुल 4116 रिक्तियों की घोषणा की गई है।

RRC Northern Railway Apprentice Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक चलने वाली है?

RRC Northern Railway Apprentice Vacancy 2025 के लिए जो उम्मीदवार योगी है, वे 25 नवंबर 2025 से लेकर 24 दिसंबर 2025 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या निर्धारित किया गया है?

RRC Northern Railway Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है यानी कि उम्मीदवारों की उम्र 24 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए।

READ MORE:

×
Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram