RSSB Forest Guard Recruitment 2025 : 785 पदों के लिए करें आवेदन, यहां पर है पूरी जानकारी

RSSB Forest Guard Recruitment 2025

RSSB Forest Guard Recruitment 2025 : RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। 17 जुलाई को ही इसके नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं, जहां पर 785 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। RSSB Forest Guard and Forester Bharti 2025 आवेदन की तिथि को लेकर कोई भी घोषणा नहीं किया गया है।

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे उनकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। RSSB Forest Guard and Forester Eligibilty या फिर RSSB Forest Guard and Forester Recruitment 2025 Apply Online लेकर डिटेल से जानना चाहते हैं, तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2025: Overview

ComponentDetails
OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Recruitment Year2025
Post NameForest Guard, Forester, Surveyor
Total Vacancies785 Posts
Vacancy Break-upForest Guard – 483Forester – 259Surveyor – 43
Job LocationRajasthan, India
Application ModeOnline
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Notification Release Date17 July 2025
Application Start DateTo be announced
Last Date to ApplyTo be announced
Admit Card ReleaseTo be notified
Written Exam DateTo be notified
Application FeeGen/OBC/MBC: ₹600
OBC (NCL)/EWS/SC/ST/PwD: ₹400
Payment ModeOnline (Credit/Debit Card/Net Banking), E-Challan
Minimum Age18 Years (as on 01.01.2026)
Maximum AgeForest Guard: 24 Years
Forester/Surveyor: 40 Years
Educational QualificationForest Guard: 10th pass
Forester: 12th pass
Surveyor: 12th + ITI/Diploma
Language RequirementWorking knowledge of Hindi (Devanagari script) & Rajasthani culture
Salary Range₹19,200/- to ₹60,800/- per month (plus allowances)
Selection Process1. Written Exam
2. PST
3. PET
4. Document Verification
5. Medical Test6. Final Merit
Exam TypeObjective (OMR-based), 100 Questions, 2 Hours, Negative Marking: 1/3
Physical Standards (PST)Male: Height 163cm, Chest 84–89cmFemale: Height 150cm, Weight 47.5kg
Physical Test (PET)Male: 25km in 4 hrs, Sit-ups, Ball throwFemale: 16km in 4 hrs, Shot put
Syllabus TopicsGK, Science, Math, Reasoning, Hindi Language & Rajasthan Culture
Cut-off (Expected)General: 60–65 marks
SC/ST: Around 50 marks

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2025 Notification Out

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board – RSSB) के द्वारा राजस्थान वन विभाग के लिए बंपर वैकेंसी यानी की 785 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। 17 जुलाई 2025 को ही RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। और बहुत जल्द इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर घोषणा की गई जाएगी।

RSSB Forest Guard and Forester Bharti 2025 : Important Date

EventDate
Notification Release17 July 2025
Online RegistrationTo be announced
Application Fee PaymentTo be announced
Last Date to ApplyTo be announced
Admit CardTo be notified
Exam DateTo be notified

RSSB Forest Guard and Forester Bharti 2025 : Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी / एमबीसी से आने वाले उम्मीदवारों को ₹600/- देना होगा।
  • ओबीसी (NCL) / EWS / एससी / एसटी / दिव्यांग से आने वाले उम्मीदवारों को ₹400/- देना होगा।

शुल्क भुगतान माध्यम: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या ई-चालान

RSSB Forest Guard Recruitment 2025 : Total Posts

PostNumber of Positions
Forest Guard483
Forester259
Surveyor43
Total Posts785

RSSB Forest Guard Recruitment 2025 : Salary Details

Pay Scale / Salary DetailsAmount / Criteria
Basic Pay Scale (Monthly)₹19,200 – ₹60,800 (As per government pay scale)
Additional AllowancesAs per Rajasthan Government rules

 RSSB Forest Guard and Forester Recruitment 2025: Age Limit

  • Forest Guard के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Forester / Surveyor के लिए उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए।

आयु में छूट आरक्षित श्रेणियों को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मिलेगी।

RSSB Forest Guard and Forester Recruitment 2025 : Eligibility/ Qualification

  • Forest Guard 10वीं पास + देवनागरी में हिंदी लेखन + राजस्थान संस्कृति का ज्ञान।
  • Forester 12वीं पास + देवनागरी हिंदी + राजस्थान संस्कृति का ज्ञान।
  • Surveyor 12वीं + ITI (Civil Survey) या Diploma (Civil) + हिंदी और Rajasthani Culture का ज्ञान।

RSSB Forest Guard and Forester Recruitment 2025: Selection Process

  • लिखित परीक्षा (OMR आधारित)
  • शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन (DV)
  • मेडिकल परीक्षण
  • अंतिम मेरिट लिस्ट

How to Apply RSSB Forest Guard and Forester Recruitment 2025

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बातों को उम्मीदवारों को ध्यान पूर्वक पहले पढ़ना चाहिए और फिर फॉलो करके अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरा करना चाहिए, जो इस प्रकार से हमने समझाया है:

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके होम पेज पर ही “Apply Online” सेक्शन में संबंधित लिंक खोलें।
  3. फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  4. शुल्क का भुगतान करें।
  5. आवेदन प्रिंट कर सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RSSB Forest Guard Recruitment 2025 : Exam Pattern

  • कुल प्रश्न: 100
  • अंक: 100
  • समय: 2 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती

RSSB Forest Guard Recruitment 2025 : Syllabus

  • सामान्य ज्ञान (राजस्थान + भारत)
  • सामान्य विज्ञान (10वीं स्तर)
  • गणित
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • हिंदी और राजस्थान संस्कृति

RSSB Forest Guard Recruitment 2025 : Cut-Off Details

  • पिछली भर्ती के अनुसार सामान्य वर्ग का कट-ऑफ 60 से 65 अंक तक रहा।
  • एससी / एसटी वर्ग के लिए 50 अंक के आसपास रहने की संभावना।
  • अंतिम मेरिट लिस्ट PET, PST व लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।

FAQs – RSSB Forest Guard Recruitment 2025

प्रश्न 1: RSSB Forest Guard Recruitment 2025 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

उत्तर: इस भर्ती के अंतर्गत कुल 785 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें Forest Guard के 483 पद, Forester के 259 पद, और Surveyor के 43 पद शामिल हैं।

प्रश्न 2: RSSB Forest Guard Recruitment 2025 आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: आवेदन जल्द शुरू किए जाएंगे। अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी हो चुकी है, आवेदन प्रारंभ तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द घोषित होगी।

प्रश्न 3: आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। कृपया नियमित रूप से rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें।

READ MORE

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top