RSSB Jamadar Recruitment 2025 : जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन की तारीखें और चयन प्रक्रिया

RSSB Jamadar Recruitment 2025 : RSSB Jamadar Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। RSSB Jamadar Recruitment 2025 Total Posts के बारे मे बात करें तो कुल 72 पद निकाले गए हैं। RSSB Jamadar Vacancy 2025 को लेकर 17 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।

15 नवंबर 2025 अंतिम तिथि है आवेदन करने के लिए, और 18 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र को सही कर सकते हो। RSSB Jamadar Bharti 2025 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक बताई गई है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

RSSB Jamadar Recruitment 2025 को और भी डिटेल से जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। जहां पर RSSB Recruitment 2025 को लेकर जैसे की आवेदन प्रक्रिया के बारे में, इसे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि, पदों के बारे में, वेतन के बारे में, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा के बारे में, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया के बारे में आदि चीजों को आपके समक्ष हम रखने वाले हैं।

RSSB Jamadar Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment NameRSSB Jamadar Recruitment 2025
OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NameJamadar Grade-II
Total Vacancies72 Posts (64 Non-Scheduled + 8 Scheduled)
Notification Release Date16 October 2025
Application Start Date17 October 2025
Last Date to Apply Online15 November 2025
Correction WindowTill 18 November 2025
Application ModeOnline
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Age Limit (as on 01-01-2026)18 to 40 years
Educational Qualification12th Pass + Computer Qualification (O Level / CCC / RSCIT or equivalent)
Application Fee₹600 (General/OBC Creamy Layer),
₹400 (Non-Creamy OBC/EWS/SC/ST/Divyang)
Pay ScaleLevel-5 as per 7th Pay Commission
Selection ProcessWritten Exam, Physical Test, Document Verification, Medical Test
Exam Pattern100 Questions, 100 Marks, 2 Hours, 1/3 Negative Marking
Physical Standard (Male)Height: 168 cm, Chest: 81 cm (5 cm expansion)
Physical Standard (Female)Height: 152 cm, Weight: 47.5 kg
Physical Efficiency TestMale: 10 km in 60 mins, Female: 5 km in 35 mins
Job LocationRajasthan
CategoryGovernment Job

RSSB Jamadar Recruitment 2025 Notification Out

RSSB Jamadar Recruitment 2025 को लेकर ऑफीशियली 16 अक्टूबर को इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 72 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष बताई गई है।

इसके अलावा उनके क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें तो 12वीं पास होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 15 नवंबर 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

RSSB Jamadar Recruitment 2025 : Important Dates

विवरणतिथि
Notification Out16-10-2025
Start Date for Apply Online17-10-2025
Last Date for Apply Online15-11-2025

RSSB Jamadar Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹600
  • राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), SC और ST उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹400
  • सभी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹400

RSSB Jamadar Recruitment 2025 : Total Posts

Post NameJamadar Grade-II
Non-Scheduled Area64 Posts
Scheduled Area08 Posts
Total Posts72

RSSB Jamadar Vacancy 2025 : Salary Pay

DetailsInformation
Post NameJamadar Grade-II
Pay ScaleAs per 7th Pay Commission
Pay Matrix LevelLevel-5
Probation Period SalaryFixed monthly remuneration as per State Government rules

RSSB Jamadar Vacancy 2025 : Age Limit (as on 01-01-2026)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं पर इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की गई है।

RSSB Jamadar Vacancy 2025 : Eligibility

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं) पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कंप्यूटर से जुड़ी योग्यता में से कोई एक सर्टिफिकेट होना चाहिए, जैसे :

  • DOEACC द्वारा संचालित “O” लेवल या उससे ऊपर का कोर्स।
  • NIELIT, नई दिल्ली से कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स (CCC)।
  • COPA या DPCS कोर्स, जो नेशनल या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत किया गया हो।
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट।
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लिकेशन विषय के साथ पास।
  • किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
  • RSCIT कोर्स, जो वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित हो।

RSSB Jamadar Recruitment 2025 : Selection Process

जमादार ग्रेड-II पद के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा —

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. मेडिकल जांच (Medical Examination)

How to Apply RSSB Jamadar Recruitment 2025

  1. सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  2. वहां जाकर One Time Registration (OTR) की प्रक्रिया पूरी करें।
  3. इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  4. अब अपने CET नंबर, शैक्षिक योग्यता, जन्मतिथि, पता, कैटेगरी जैसी जरूरी जानकारी भरे।
  5. इसके बाद अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
    ध्यान रखें कि लाइव फोटो साफ और स्पष्ट हो, तभी स्वीकार किया जाएगा।
  6. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RSSB Jamadar Vacancy 2025 : Exam Pattern

  • मोड: ऑफलाइन (OMR आधारित)
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • अवधि: 2 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे

विषय (Subjects):

  • सामान्य ज्ञान, सामाजिक अध्ययन, राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला-संस्कृति, सामान्य विज्ञान, गणित और करेंट अफेयर्स

RSSB Recruitment 2025 : Syllabus

  • राजस्थान सामान्य ज्ञान
  • कला व संस्कृति
  • राजनीति
  • भूगोल
  • अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • गणित
  • करेंट अफेयर्स

RSSB Recruitment 2025 : Physical Test

Physical Standards

श्रेणीऊँचाई (पुरुष)ऊँचाई (महिला)सीना (पुरुष)वजन (महिला)
सामान्य क्षेत्र168 से.मी.152 से.मी.81 से.मी. (5 से.मी. फैलाव)47.5 कि.ग्रा.
अनुसूचित / टीएसपी क्षेत्र160 से.मी.145 से.मी.74 से.मी. (5 से.मी. फैलाव)43 कि.ग्रा.

RSSB Recruitment 2025 : Physical Efficiency Test

  • पुरुष: 10 किलोमीटर दौड़ – 60 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • महिला: 5 किलोमीटर दौड़ – 35 मिनट में पूरी करनी होगी।

भूतपूर्व सैनिक / टीएसपी / अनुसूचित जाति/जनजाति: 5 किलोमीटर दौड़ – 30 मिनट में पूरी करनी होगी।

RSSB Jamadar Recruitment 2025 : FAQs

RSSB Jamadar Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

RSSB Jamadar Recruitment 2025 Total Posts के बारे मे बात करें तो कुल 72 पद निकाले गए हैं।

RSSB Jamadar Recruitment 2025 के लिए हम कब तक आवेदन कर सकते हैं?

RSSB Jamadar Vacancy 2025 को लेकर 17 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। 15 नवंबर 2025 अंतिम तिथि है आवेदन करने के लिए, और 18 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र को सही कर सकते हो।

RSSB Jamadar Recruitment 2025 की आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

RSSB Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्या उम्र होनी चाहिए?

RSSB Jamadar Bharti 2025 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक बताई गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram