SBI Bank Manager Recruitment 2025 : जाने आवेदन प्रक्रिया, योग्यताएं, आवेदन शुल्क और सिलेबस

SBI Bank Manager Recruitment 2025 : SBI Bank Manager Credit Analyst Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। State Bank of India (SBI) ने Manager (Credit Analyst) Vacancy 2025 को लेकर 11 सितंबर को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। SBI Bank Manager Vacancy 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू किया गया है और ये प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2025 तक यह आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

SBI Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। SBI Bank Manager Bharti 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

SBI Recruitment 2025 : Overview

DetailInformation
Recruitment BodyState Bank of India (SBI)
Post NameManager (Credit Analyst)
Grade ScaleMiddle Management Grade – III
Notification ReleaseSeptember 11, 2025
Application Start DateSeptember 11, 2025
Application End DateOctober 2, 2025
Total Vacancies63 (Regular: 11, Backlog: 9)
Category-wise VacanciesSC: 7, ST: 4, OBC: 14, EWS: 5, UR: 26
Age Limit25 – 35 years (as on 31/08/2025)
Educational QualificationGraduate + MBA (Finance)/PGDBA/PGDBM/MMS (Finance)/CA/CFA/ICWA + 3 years’ Corporate Credit experience
Salary / Pay Scale₹85,920 – 99,320 – 1,05,280 (with DA, HRA, CCA, PF, NPS, LFC, Medical, etc.)
Probation Period6 Months
Application FeesGen/OBC/EWS: ₹750
SC/ST/PwD: NIL
Selection ProcessShortlisting
Interview
Merit List
Official WebsiteSBI Careers

SBI Bank Manager Credit Analyst Recruitment 2025 Notification Out

SBI Bank Manager Credit Analyst Vacancy 2025 को लेकर नोटिफिकेशन 11 सितंबर को ही जारी कर दिया गया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। और इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

SBI Bank Manager Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification OutSeptember 11, 2025
Application Start DateSeptember 11, 2025
Application End DateOctober 2, 2025

SBI Bank Manager Recruitment 2025 : Application Fees

  • Gen या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपया देना होगा, वह भी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट आपको करना होगा।
  • SC या ST या PH (Divyang) से आने वाले उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

SBI Bank Manager Vacancy 2025 : Total Posts

Name of PostGrade ScaleRegular VacanciesBacklog VacanciesTotal VacanciesSCSTOBCEWSURGrand Total
Manager (Credit Analyst)Middle Management Grade – III11920741452663

SBI Bank Manager Vacancy 2025 : Salary Pay

GradeProbationPay ScaleRemarks
Middle Management Grade Scale – III6 months₹85,920 – 2,680 × 5 – 99,320 – 2,980 × 2 – 1,05,280Eligible for DA, HRA, CCA, PF, NPS, LFC, Medical, and other benefits as per rules

SBI Bank Manager Vacancy 2025 : Age Limit (31/08/2025)

आवेदन करने की उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।

SBI Bank Manager Bharti 2025 : Educational Qualification

ग्रेजुएट + फाइनेंस में स्पेशल प्रोफेशनल डिग्री (MBA/CA/CFA/ICWA) + 3 साल का कॉर्पोरेट क्रेडिट का अनुभव + बैलेंस शीट और क्रेडिट प्रपोज़ल एनालिसिस का नॉलेज होना चाहिए।

SBI Bank Manager Credit Analyst Recruitment 2025 : Selection Process

चयन करने की प्रक्रिया को लेकर विस्तार से हमने नीचे बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • Shortlisting
  • Interview
  • Merit List

How to Apply SBI Bank Manager Credit Analyst Recruitment 2025

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा या फिर नीचे दिए गए अप्लाई Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अप्लाई से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • जैसे ही क्लिक करोगे आप आवेदन पत्र आपके सामने आ जाएगा।
  • ओपन होने के बाद उसे पढ़ने के बाद भरना आरंभ करें।
  • जो दस्तावेज है उसको अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • अंतिम में आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है और जिस पर क्लिक कीजिए।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आवेदन रसीद आ जाएगा जिसे डाउनलोड या फिर प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Short Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

SBI Bank Manager Bharti 2025 : FAQs

SBI Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

State Bank of India (SBI) ने Manager (Credit Analyst) Vacancy 2025 को लेकर 63 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

SBI Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

SBI Bank Manager Vacancy 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू किया गया है और ये प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2025 तक यह आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

SBI Bank Manager Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की कितनी उम्र होनी चाहिए?

SBI Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top