SBI Bank SO Recruitment 2025 : 59 पदों की वैकेंसी, जाने आवेदन कैसे करें?

SBI Bank SO Recruitment 2025

SBI Bank SO Recruitment 2025 : SBI Manager, Deputy Manager Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। SBI Bank Specialist Officer Recruitment 2025 को लेकर 59 पदों की वैकेंसी निकल गई है। SBI Bank SO Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू कर दी गई है और ये यह आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

SBI Bank SO Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है। SBI Bank Specialist Officer Bharti 2025 को लेकर डिटेल सब जानकारी देंगे, जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, चयन करने की प्रक्रिया, क्वालिफिकेशन, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम आपको बताएंगे।

SBI Bank Specialist Officer Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment BodyState Bank of India (SBI)
Post NamesManager (Products – Digital Platforms), Deputy Manager (Products – Digital Platforms)
Total Vacancies59 Posts
Notification Date11 September 2025
Application Start11 September 2025
Last Date to Apply02 October 2025
Application ModeOnline
Application FeesGeneral / OBC / EWS: ₹750
SC / ST / PH: Nil
Age Limit (as on 31/08/2025)Manager: 28 – 35 years
Deputy Manager: 25 – 35 years
Educational QualificationManager: B.E./B.Tech (IT, Computer, Electronics, Electrical, Instrumentation, Telecom) or MCA + 5 years’ experience
Deputy Manager: Same degrees + 3 years’ experience
Selection ProcessShortlisting
Interview (100 marks)
Merit List (based on Interview only)
Salary (Basic Pay)Manager (MMGS-III): ₹85,920 – ₹1,05,280
Deputy Manager (MMGS-II): ₹64,820 – ₹93,960
Perks & BenefitsDA, HRA, CCA, PF, NPS (Pension), LFC, Medical, Leave (as per SBI rules)
Posting LocationCorporate Centre, Mumbai or any SBI office/branch across India

SBI Manager, Deputy Manager Recruitment 2025 Notification Out

State Bank of India (SBI) के द्वारा SBI Bank SO Bharti 2025 को लेकर कुल 59 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जहां पर Manager और Deputy Manager के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है। इसके अलावा उनकी आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

SBI Bank SO Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Date11 September 2025
Starting Date11 September 2025
Last Date to Apply02 October 2025

SBI Bank SO Recruitment 2025 : Application Fees

General या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों आवेदन शुल्क 750 रुपया देना होगा।
SC या ST या PH (Divyang) से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए ₹1 भी देने की जरूरत नहीं है। यानी कि इन श्रेणियां से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
पेमेंट ऑनलाइन तरीके से देना होगा।

SBI Manager, Deputy Manager Recruitment 2025 : Total Posts

Sl. No.Name of PostGradeSCSTOBCEWSURTotal
1Manager (Products – Digital Platforms)MMGS-III52931534
2Deputy Manager (Products – Digital Platforms)MMGS-II41621225
Total931552759

SBI Bank SO Bharti 2025 : Salary Pay

Sl. No.Name of PostGradePay Scale (Basic)Benefits & PerksPosting Location
1Manager (Products – Digital Platforms)MMGS-III₹85,920 – ₹1,05,280DA, HRA, CCA, PF, NPS, LFC, Medical, LeaveCorporate Centre, Mumbai / Any SBI branch
2Deputy Manager (Products – Digital Platforms)MMGS-II₹64,820 – ₹93,960DA, HRA, CCA, PF, NPS, LFC, Medical, LeaveCorporate Centre, Mumbai / Any SBI branch

SBI Bank SO Bharti 2025 : Age Limit (31/08/2025)

इस वैकेंसी में Manager Post के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। और Deputy Manager के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है ज्यादा जानकारी के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे बताया है।

SBI Bank SO Vacancy 2025 : Educational Qualification

  • मैनेजर : B.E./B.Tech (IT, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, टेलीकॉम) या MCA किया होना चाहिए। साथ में कम से कम 5 साल का काम का अनुभव चाहिए।
  • डिप्टी मैनेजर : यही डिग्री (B.E./B.Tech या MCA) चाहिए। लेकिन यहाँ 3 साल का अनुभव काफी है।

SBI Bank Specialist Officer Bharti 2025 : Selection Process

चयन करने की प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार पूर्वक से नीचे बताया है, जो इस प्रकार से है:

  • Shortlisting
  • Interview
  • Merit List

How to Apply SBI Bank Specialist Officer Bharti 2025

  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ध्यान दें की इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक हमने नीचे लगाया है।
  • नीचे जैसे ही अप्लाई Now के ऑप्शन पर क्लिक करते हो। आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा, जहां पर आवेदन प्रक्रिया से संबंधित लिंक दिखाई दे रहा होगा।
  • आवेदन पत्र ओपन होते ही आप उसे एक बार पढ़े, फिर उसके अनुसार भरना प्रारंभ करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के बाद जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसकी स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद जो आवेदन शुल्क बताया गया उसकी राशि को ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करें।
  • अंतिम में आपको सबमिट करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद, जो आवेदन रसीद है उसे प्रिंटआउट या फिर डाउनलोड कर ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

SBI Bank SO Recruitment 2025 : FAQs

SBI Bank SO Vacancy 2025 के लिए कब तक आवेदन करें

SBI Bank SO Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू कर दी गई है और ये यह आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

SBI Bank SO Vacancy 2025 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कितनी उम्र होनी चाहिए?

SBI Bank SO Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

SBI Bank SO Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

SBI Bank Specialist Officer Recruitment 2025 को लेकर 59 पदों की वैकेंसी निकल गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top