SECL Assistant Foreman Recruitment 2025: 543 पदों पर भर्ती, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और आवेदन विवरण

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 : SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। SECL Assistant Foreman Vacancy 2025 को लेकर 543 पदों की भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार B.Tech/B.E, Diploma का डिग्री है। वे SECL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SECL Assistant Foreman Vacancy 2025 को लेकर 16 अक्टूबर को ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 9 नवंबर तक चलने वाला है। SECL Assistant Foreman Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 के बारे में और भी डिटेल से जाना चाहते तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें। जहां पर इसके माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, आवेदन शुल्क, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि, सिलेबस और आयु सीमा आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम समझने का प्रयास करेंगे।

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameSouth Eastern Coalfields Limited (SECL)
Post NameAssistant Foreman (Electrical) Grade–C
Total Vacancies543
Category-wise VacanciesSC: 118   
ST (Including Backlog): 48   
PWBD*: 21
UR: 356
Job LocationBilaspur – Chhattisgarh
Notification Released OnOctober 2025
Online Application Start Date16 October 2025
Last Date to Apply9 November 2025
Application FeeAs per Official Notification (Generally No Fee)
Educational Qualification– Diploma in Electrical Engineering (3-year AICTE approved)
OR– Degree in Electrical & Electronics Engineering
Experience Required– Departmental candidates: Minimum 3 years experience in relevant field
– Permanent employees eligible for supervisory post with Mining Part Certificate
Selection ProcessWritten Test (MCQ) + Interview
Exam PatternTotal Questions: 100
Marks per Question: 1
Total Marks: 100
Negative Marking: None
Mode: OMR Sheet Based
Subjects & Marks Distribution1. Mental Ability / Quantitative Ability / Logical & Reasoning – 20 marks
2. General Awareness & Knowledge regarding CIL/SECL – 20 marks
3. Subject Knowledge (Electrical) – 60 marks
Qualifying Marks– General Category: 35% of total marks
– SC/ST Category: 30% of total marks
Age LimitAs per Official Notification (varies by post)
Salary / PayAs per SECL norms (Not specified in notification)
How to ApplyVisit SECL official website

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 Notification Out

SECL Recruitment 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर 543 पदों को निर्धारित किए गए हैं, जिसके लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित किया गया है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 9 नवंबर 2025 बताई गई है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

SECL Vacancy 2025: Important Dates

EventDate
Online Registration of Application starts from16 October 2025
Last date for Submission of Application & Payment of fees9 November 2025

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 : Application Fee

इसके आवेदनशील को जानने के लिए आपको इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 : Total Posts

CategoryVacancies
SC118
ST (Including Backlog)48
PWBD*21
UR356
Total Vacancies543

SECL Vacancy 2025 : Salary Pay

सैलरी को मेंशन नहीं किया गया है।

SECL Vacancy 2025 : Age Limit

आयु सीमा को जानने के लिए आपको खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।

SECL Recruitment 2025 : Qualification & Experience

Asst. Foreman (Electrical) T&S, Grade -C (Trainee):

  • उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए, जो AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • या फिर इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
  • विभागीय उम्मीदवारों के पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है।
  • चयन होने पर उम्मीदवार को असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) (ट्रेनी) – E&M, T&S-C के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Asst. Foreman (Electrical) T&S, Grade -C:

  • उम्मीदवार के पास या तो डिप्लोमा या सुपरवाइजरी सर्टिफिकेट (माइनिंग पार्ट सहित) होना चाहिए, जो Indian Electricity Rules के तहत माइंस में इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के रूप में कार्य करने के लिए मान्य हो।
  • कोई भी स्थायी कर्मचारी (Permanent Employee) आवेदन कर सकता है।
  • चयन के बाद उम्मीदवार को असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), T&S–C–E&M के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

SECL Recruitment 2025 : Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर होगा।

SECL Recruitment 2025 : Exam Pattern

लिखित परीक्षा Multiple Choice Questions (MCQ) फॉर्म में होगी —

  • कुल सवाल: 100 प्रश्न
  • हर सवाल: 1 अंक
  • कुल अंक: 100 मार्क्स

नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी गलत जवाब देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे।
परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी।

SECL Assistant Foreman Bharti 2025 : Subjects & Marks Distribution

SubjectMarks
Mental Ability, Quantitative Aptitude & Reasoning20 marks
General Awareness and Knowledge related to CIL/SECL20 marks
Subject Knowledge (Electrical)60 marks
Total100 marks

ध्यान दें: प्रत्येक सेक्शन के अंक बढ़ या घट सकते हैं (कंपनी की आवश्यकता अनुसार)

SECL Assistant Foreman Bharti 2025 : Qualifying Marks

CategoryMinimum Qualifying Marks
General Category35% of total marks
SC/ST Category30% of total marks

How to Apply SECL Assistant Foreman Recruitment 2025

  1. सबसे पहले SECL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
  2. अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  3. सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें — जैसे पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, फोटो और सिग्नेचर।
  4. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सही जानकारी डालें।
  5. मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें (PDF या JPG फॉर्मेट में)।
  6. अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो ऑनलाइन भुगतान करें (Debit/Credit Card, UPI या Net Banking से)।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका Application Number या Registration ID नोट कर लें।
  8. आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास रखें — भेजने की जरूरत नहीं है।
  9. समय-समय पर SECL की वेबसाइट पर जाकर अपडेट देखते रहें (जैसे परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि)।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 : FAQs

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

SECL Assistant Foreman Vacancy 2025 को लेकर 543 पदों की भर्ती निकाली गई है।

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 के लिए हम कब तक आवेदन कर सकते हैं?

SECL Assistant Foreman Vacancy 2025 को लेकर 16 अक्टूबर को ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 9 नवंबर तक चलने वाला है।

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 वर्ष का कोर्स) या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। विभागीय उम्मीदवारों के लिए कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram