SIDBI Assistant Manager Recruitment 2025 – 76 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

SIDBI Assistant Manager Recruitment 2025 : SIDBI Grade A, B Officer Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। SIDBI Assistant Manager, Manager Recruitment 2025 को लेकर 76 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। SIDBI Assistant Manager Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू की जाएगी और 18 अगस्त 2025 तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो। SIDBI Assistant Manager Bharti 2025 के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्र उम्मीदवारों की 33 साल रखी गई है।

SIDBI Assistant Manager Recruitment 2025 को लेकर डिटेल पूर्वक जैसे कि आवेदन की प्रक्रिया पदों के बारे में, सैलरी के बारे में आवेदन शुल्क के बारे में, आयु सीमा के बारे में, सिलेबस के बारे में और एग्जाम पैटर्न आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने का प्रयास करने वाले हैं।

SIDBI Assistant Manager & Manager Recruitment 2025 – Overview

ParticularsDetails
Recruitment AuthoritySmall Industries Development Bank of India (SIDBI)
Advertisement No.03/Grade ‘A’ & ‘B’ / 2025-26
Post NameAssistant Manager (Grade A), Manager (Grade B)
Total Vacancies76 (Assistant Manager – 50, Manager – 26)
Job TypePermanent (Full-Time)
Job LocationAll India
Pay Scale / SalaryAssistant Manager (Grade A): ₹90,000+ per month (including allowances)
Manager (Grade B): ₹1,05,000+ per month (including allowances)
Mode of ApplicationOnline
Application Start Date14 July 2025
Last Date to Apply18 August 2025 (Till 11:59 PM – Extended)
Phase-I Exam Date6 September 2025
Phase-II Exam Date4 October 2025
Interview DateNovember 2025
Application FeeGeneral / OBC / EWS: ₹1100/-
SC / ST / PH: ₹175/-
SIDBI Employees: No Fee
Payment ModeOnline (Debit/Credit Card, UPI, Net Banking)
Age Limit (as on 14 July 2025)Assistant Manager: 21 to 30 years
Manager: 25 to 33 years
(Age relaxation as per Govt. rules)
Educational QualificationAssistant Manager (General): Graduate / CA / CS / CMA / MBA / PGDM + 2 years experience
Manager (General): Graduate + 5 years experience
Manager (Legal): LLB + 5 years experience
Manager (IT): B.Tech (CS/IT/ECE) or MCA + 5 years experience
Selection Process1. Phase-I Written Exam
2. Phase-II Written Exam
3. Personal Interview
4. Document Verification
5. Medical Examination
Exam Pattern (Brief)Phase-I: Objective Test (Reasoning, English, Quant, Banking Awareness) – 200 marks, 2 hours
Phase-II: Objective + Descriptive (Professional Knowledge & English) – 200 marks, 2 hours
Syllabus (Brief)Reasoning: Puzzles, Coding-Decoding, Syllogism
Quant: DI, Time & Work, Profit & Loss
English: RC, Grammar, Vocabulary
Banking Awareness: Current Affairs, RBI/SIDBI updates
Professional Knowledge: Domain-specific (IT/Legal/General)
Previous Year Cut-offAssistant Manager (General): ~140–150/200
Expected Cut-off (2025)May vary based on difficulty & vacancies
Official Websitewww.sidbi.in

SIDBI Grade A, B Officer Recruitment 2025 Notification Out

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने वर्ष 2025 के लिए ग्रेड A (सहायक प्रबंधक) और ग्रेड B (प्रबंधक) के कुल 76 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसके लिए आवेदन 18 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस सुनहरे मौके का लाभ उठाकर बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

SIDBI Assistant Manager Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Released13th July 2025
Application Start14th July 2025
Last Date to Apply (Extended)18th August 2025 (Till 11:59 PM)
Phase-1 Exam6th September 2025
Phase-2 Exam4th October 2025
InterviewNovember 2025

SIDBI Grade A, B Officer Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / OBC / EWS : ₹1100/-
  • SC / ST / PH : ₹175/-
  • SIDBI कर्मचारी शून्य
  • भुगतान मोड ऑनलाइन

: Application FeeSIDBI Assistant Manager Bharti 2025 : Total Posts

Post NameNumber of Posts
Assistant Manager (General)50
Manager (General)11
Manager (Legal)8
Manager (IT)7
Total76

SIDBI Assistant Manager Bharti 2025 : Salary Structure

PostApproximate Salary (Per Month, Including Allowances)
Assistant Manager (Grade A)₹90,000+
Manager (Grade B)₹1,05,000+

SIDBI Grade A, B Officer Recruitment 2025 : Age Limit (14-7- 2025)

  • सहायक प्रबंधक: 21 से 30 वर्ष
  • प्रबंधक: 25 से 33 वर्ष

आरक्षण के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध

SIDBI Assistant Manager, Manager Recruitment 2025 : Eligibility / Qualification

  • Assistant Manager (General): Graduate / CA / CS / CMA / MBA / PGDM + 2 Years’ Experience
  • Manager (General): Graduation in any stream + 5 Years’ Experience
  • Manager (Legal): LLB Degree + 5 Years’ Experience
  • Manager (IT): B.Tech (CS/IT/ECE) / MCA + 5 Years’ Experience

SIDBI Assistant Manager, Manager Recruitment 2025 : Selection Process

  1. फेज-1 लिखित परीक्षा
  2. फेज-2 लिखित परीक्षा
  3. साक्षात्कार
  4. दस्तावेज़ सत्यापन
  5. मेडिकल जांच

How to Apply SIDBI Assistant Manager Recruitment 2025

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए।
  • आवेदक से पहले दस्तावेजों को तैयार रखें और स्किन कॉफी बना ले।
  • फिर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट sidbi.in पर जाकर सभी विवरण सही-सही भरें।
  • फॉर्म का प्रीव्यू देखें, सबमिट करने से पहले जांच लें कि सभी जानकारी सही है।
  • शुल्क जमा करें यानि कि/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग से भुगतान करें।
  • अंतिम सबमिशन करें, फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकालें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

SIDBI Assistant Manager Vacancy 2025 : Exam Pattern

फेज-1 परीक्षा:

  • ऑब्जेक्टिव प्रश्न (रीजनिंग, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव, बैंकिंग अवेयरनेस)
  • कुल अंक – 200 | समय – 2 घंटे

फेज-2 परीक्षा:

  • ऑब्जेक्टिव व डिस्क्रिप्टिव (प्रोफेशनल नॉलेज व इंग्लिश)
  • कुल अंक – 200 | समय – 2 घंटे

SIDBI Assistant Manager Vacancy 2025 : Syllabus

  • रीजनिंग: पज़ल, सीटिंग अरेंजमेंट, कोडिंग-डिकोडिंग, साइलॉजिज्म, डाटा सफिशिएंसी
  • क्वांट: सरलीकरण, डाटा इंटरप्रिटेशन, समय व कार्य, लाभ-हानि
  • इंग्लिश: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, एरर स्पॉटिंग, शब्दावली, ग्रामर
  • बैंकिंग अवेयरनेस: करंट अफेयर्स, वित्तीय जागरूकता, SIDBI व RBI से जुड़ी जानकारी
  • प्रोफेशनल नॉलेज: संबंधित विषय से जुड़े प्रश्न (IT/Legal/General)

SIDBI Assistant Manager Vacancy 2025 : Cut-off

  • पिछला वर्ष सहायक प्रबंधक (जनरल) कटऑफ: लगभग 140–150 अंक (200 में से)
  • 2025 के लिए संभावित कटऑफ: परीक्षा की कठिनाई और पदों की संख्या के अनुसार बदल सकता है।

कटऑफ प्रत्येक चरण के बाद श्रेणीवार जारी किया जाएगा।

FAQs –SIDBI Assistant Manager Vacancy 2025

Q1. SIDBI Assistant Manager Vacancy 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

अंतिम तिथि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है, उम्मीदवार समय सीमा से पहले आवेदन करें ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

Q2. आवेदन शुल्क कितना है?

आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है। सामान्य (General) व OBC उम्मीदवारों के लिए शुल्क अधिक होता है, जबकि SC/ST और महिला उम्मीदवारों को रियायत मिल सकती है।

Q3. SIDBI Assistant Manager Vacancy 2025 में कुल कितनी पोस्ट निकाली गई हैं?

कुल पदों की संख्या ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है, जो अलग-अलग विभागों/श्रेणियों के अनुसार विभाजित हैं।

Q4. न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा क्या है?

आयु सीमा सामान्यत: 18 से 30 वर्ष के बीच होती है, हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाती है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top