Southern Railway Recruitment 2025 : 3518 पदों की वैकेंसी, 25 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया करें

Southern Railway Recruitment 2025 : RRC SR Apprentice Recruitment 2025 Notification Out जारी किया है। RRC-Southern Railway, Chennai के द्वारा RRC SR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर 3518 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। Southern Railway Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त को शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 बताई गई है।

RRC SR Apprentice Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है। RRC SR Apprentice Bharti 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले जैसे कि आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, दस्तावेज, योग्यताएं, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस और चयन प्रक्रिया आदि चीजों को लेकर बारीकी से हम बात करने वाले हैं.

RRC SR Apprentice Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment OrganizationRRC – Southern Railway (SR), Chennai
Advt. No.01/2025
Post NameApprentice
Total Vacancies3518
Trade-wise Vacancy1. Carriage & Wagon Works, Perambur – 1394
2. Central Workshop, Golden Rock – 857
3. Signal & Telecom Workshop, Podanur – 1267
Job LocationSouthern Railway Zone
Job TypeApprenticeship Training (1 Year)
Application ModeOnline
Online Application Start Date25th August 2025
Last Date to Apply25th September 2025 (till 05:00 PM)
Application FeesGeneral/OBC/EWS – ₹100 SC/ST/PH/Female – Nil
Age Limit15 – 24 Years (as on 25-09-2025) Age relaxation as per rules
Educational Qualification– 10th Pass
– 12th Pass
– ITI in relevant trade
Stipend (Per Month)– Fresher 10th Pass – ₹6000/-
– Fresher 12th Pass – ₹7000/-
– Ex-ITI – ₹7000/-
+10% 2nd year,
+15% 3rd year
Selection Process1. Merit List (10th/12th/ITI Marks)
2. Document Verification
3. Medical Examination
Exam PatternNo Written Exam – Selection via Merit List
SyllabusNot Applicable (Merit-based Selection)
Expected Cut-Off % (2025)General – 85–92% OBC – 82–88% SC – 78–85% ST – 75–82% EWS – 80–86%
Official Websitewww.sr.indianrailways.gov.in

RRC SR Apprentice Recruitment 2025 Notification Out

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), Southern Railway (SR), Chennai ने अप्रेंटिस (Apprentice) के 3518 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन Advt No. 01/2025 जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 से 25 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

RRC SR Apprentice Recruitment 2025 : Important Dates

Opening Date of Online Application25-08-2025
Date and Time of Closing of Online Application25-09-2025 till 17.00 Hrs

RRC SR Apprentice Recruitment 2025 : Application Fee

  • General या OBC या EWS से आने वाले वर्गों को सिर्फ ₹100 देना होगा।
  • SC या ST या PH या सभी महिला उम्मीदवार से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
  • ध्यान दे उम्मीदवार की पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन माध्यम से बताई गई है।

Southern Railway Vacancy 2025 : Total Posts

  • RRC SR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर 3518 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

Trade Wise Vacancy Details

Sl. No.Post NameTotal Vacancies
1Apprentices – Carriage & Wagon Works, Perambur1394
2Apprentices – Central Workshop, Golden Rock857
3Apprentices – Signal & Telecom Workshop, Podanur1267
Total3518

पदों को लेकर और भी डिटेल से जानना चाहते हैं तो आप नोटिफिकेशन के माध्यम से और भी डिटेल से जान सकते हो।

RRC SR Apprentice Recruitment 2025 : Salary Pay

Sl. No.CategoryStipend (Per Month)
110वीं पास (Fresher’s)₹6000/-
212वीं पास (Fresher’s)₹7000/-
3Ex-ITI₹7000/-

अतिरिक्त जानकारी :

  • दूसरे वर्ष में स्टाइपेंड में 10% बढ़ोतरी होगी और तीसरे वर्ष में 15% बढ़ोतरी होगी।
  • जिन उम्मीदवारों के पास National/State Council का सर्टिफिकेट है, उनके पहले से किए गए ट्रेनिंग समय को भी स्टाइपेंड तय करने में गिना जाएगा।

RRC SR Apprentice Vacancy 2025 : Eligibility

क्वालिफिकेशन की बात करें, तो नीचे हमने विस्तार पूर्वक से बताया है:

  • आवेदन करने के लिए दसवीं पास उम्मीदवार या फिर 12वीं पास उम्मीदवार यह फिर आईटीआई पास उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है।

RRC SR Apprentice Vacancy 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा –

  1. मेरिट लिस्ट (10वीं/12वीं/आईटीआई के अंक के आधार पर)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  3. मेडिकल एग्जामिनेशन

How to Apply Southern Railway Recruitment 2025

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट RRC SR Apprentice Portal पर जाएं।
  2. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें।
  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. General/OBC/EWS उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Southern Railway Recruitment 2025 : Exam Pattern

  • कोई लिखित एग्जाम नहीं होगा।
  • Merit List के अनुसार चयन प्रक्रिया किया जाता है।

Southern Railway Recruitment 2025 : Syllabus

  • क्योंकि एग्जाम नहीं है, इसलिए कोई सिलेबस तय नहीं किया गया है।
  • बस उम्मीदवार के 10वीं और ITI में अच्छे अंक होने चाहिए।

Southern Railway Recruitment 2025 : Cut-Off (Expected)

कट-ऑफ हर साल ट्रेड और कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग रहती है। पिछले साल के ट्रेंड के अनुसार –

  • General Category: 85% – 92%
  • OBC Category: 82% – 88%
  • SC Category: 78% – 85%
  • ST Category: 75% – 82%
  • EWS Category: 80% – 86%

Southern Railway Recruitment 2025 : FAQs

Southern Railway Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक करें?

Southern Railway Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त को शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 बताई गई है।

RRC SR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

RRC-Southern Railway, Chennai के द्वारा RRC SR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर 3518 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

RRC SR Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए?

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top