Territorial Army Soldier Bharti 2025: 500 पदों पर भर्ती शुरू, 8वीं व 10वीं पास करें आवेदन

Territorial Army Soldier Bharti 2025 : Territorial Army Soldier Bharti 2025 Notification Out जारी कर दिया गया है। Territorial Army ने Territorial Army Soldier Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर वैकेंसी को लेकर टोटल 500 पदों की भर्ती निकाली गई है।

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर 2025 तक कर सकते हो, वह भी डायरेक्टली आप अप्लाई कर सकते हो। जो उम्मीदवार आठवीं पास है या फिर 10वीं पास है, वे इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। Territorial Army Soldier Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। Territorial Army Soldier Vacancy 2025 को लेकर और भी डिटेल से जानना चाहते हो तो आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

जहां पर Territorial Army Soldier Bharti 2025 को लेकर जैसे कि आवेदन प्रक्रिया के बारे में, इसे जोड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, वेतन को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, आयु सीमा को लेकर, चयन करने की प्रक्रिया को लेकर और आवेदन शुल्क आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम बताने वाले हैं।

Territorial Army Soldier Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameTerritorial Army, India
Post NameSoldier (General Duty, Clerk, Tradesmen)
Total Vacancies500 Posts
Notification StatusOfficial Notification Released
Application ModeDirect Recruitment (Offline Rally)
Rally Dates15 November 2025 – 14 December 2025
Educational Qualification8th / 10th / 12th Pass (as per post)
Age Limit18 – 42 Years
Application FeeNo Fee (Free of Cost)
Selection ProcessPhysical Test, Medical Exam, Written Exam, Trade Test, Screening
Salary (Pay Scale)As per Territorial Army Rules
Job TypeGovernment (Defence Sector)
Official Websitewww.jointerritorialarmy.gov.in

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 Notification Out

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 500 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम 42 वर्ष बताई गई है। इस वैकेंसी की क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें तो आठवी या 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी को और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

Territorial Army Soldier Vacancy 2025: Important Dates

ParticularsDetails
Recruitment Rally Dates15th Nov 2025 to 14th Dec 2025

Territorial Army Soldier Vacancy 2025: Application Fee

आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है यानी कि आवेदन शुल्क फ्री रखा गया है।

Territorial Army Soldier Vacancy 2025: Total Posts

Post NameTotal Vacancies
Soldier General Duty131 Posts
Soldier (General Duty)158 Posts
Soldier (General Duty, Clerk, Tradesmen)211 Posts

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 : Salary Pay

Territorial Army Soldier के लिए सैलरी को लेकर मेंशन नहीं किया गया है।

Territorial Army Soldier Bharti 2025: Age Limit

इस वैकेंसी को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 वर्ष बताई गई है बाकी जानकारी के लिए आप खुद ही उसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

Territorial Army Soldier Bharti 2025: Eligibility Criteria)

सोल्जर (जनरल ड्यूटी):

  • उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास की हो और कुल मिलाकर 45% अंक तथा हर विषय में कम से कम 33% अंक होना जरूरी है।
  • जिन बोर्डों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू है, वहां प्रत्येक विषय में कम से कम ‘D’ ग्रेड (33-40%) और कुल मिलाकर ‘C2’ ग्रेड (45%) होना अनिवार्य है।

सोल्जर (क्लर्क):

  • उम्मीदवार ने 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी विषय (आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस) से पास की हो।
  • कुल अंकों में 60% या उससे अधिक और हर विषय में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं।
  • साथ ही, 12वीं में अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/बुक कीपिंग में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।

सोल्जर ट्रेड्समैन (सभी ट्रेड्स सिवाय हाउस कीपर व मेस कीपर):

  • उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है।

सोल्जर ट्रेड्समैन (हाउस कीपर एवं मेस कीपर):

  • इन पदों के लिए उम्मीदवार को कक्षा 8वीं पास होना चाहिए।

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 : Selection Process

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी:

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  • स्क्रीनिंग / एप्टीट्यूड टेस्ट (Screening / Aptitude Test)

How to Apply Territorial Army Soldier Vacancy 2025

  • उम्मीदवारों को सीधे भर्ती स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
  • अपने साथ डोमिसाइल सर्टिफिकेट और सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां तथा 2 सत्यापित फोटोकॉपी लेकर जाएं।
  • सफेद बैकग्राउंड वाली 20 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ रखें।
  • उम्मीदवारों को भर्ती स्थल पर सुबह 05:00 बजे से 10:00 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा।
  • 10:00 बजे के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • योग्य उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण भर्ती स्थल पर ही किया जाएगा।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 : FAQs

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Territorial Army ने Territorial Army Soldier Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर वैकेंसी को लेकर टोटल 500 पदों की भर्ती निकाली गई है।

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने ऊपर विस्तार पूर्वक से बताया है, जिसे जाकर आप पढ़ सकते हो।

Territorial Army Soldier Bharti 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Territorial Army Soldier Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर 2025 तक कर सकते हो, वह भी डायरेक्टली आप अप्लाई कर सकते हो।

Territorial Army Soldier Bharti 2025 के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

जो उम्मीदवार आठवीं पास है या फिर 10वीं पास है, वे इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Territorial Army Soldier Bharti 2025 की आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

Territorial Army Soldier Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram