UPPSC APO Recruitment 2025 : 182 पदों पर वैकेंसी, जाने कब तक करें आवेदन?

UPPSC APO Recruitment 2025

UPPSC APO Recruitment 2025 : UPPSC APO Vacancy 2025 Short Notification Out जारी किया गया है। UPPSC APO Bharti 2025 को लेकर 182 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। UPPSC APO Recruitment 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू की जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलने वाली है।

UPPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष निर्धारित की गई है। UPPSC Assistant Prosecution Officer Bharti 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेजों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन की प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, आयु सीमा, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर हम विस्तार पूर्वक से समझाएंगे।

UPPSC Assistant Prosecution Officer Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment BodyUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Post NameAssistant Prosecution Officer (APO)
Total Vacancies182
Notification DateSeptember 13, 2025
Application StartSeptember 16, 2025
Application EndOctober 16, 2025
Age Limit (as on 01/07/2025)Minimum: 21 Years
Maximum: 40 Years (Age relaxation as per govt. rules)
Educational QualificationBachelor’s Degree in Law (LLB) or Equivalent from a recognized University/Institute
Application FeeGen/OBC/EWS: ₹125
SC/ST/Ex-Servicemen: ₹65
PH: ₹25
Salary (Pay Scale)₹47,600 – ₹1,51,100 (Level-8, 7th CPC) In-Hand: ₹70,000 – ₹90,000 (Approx.)
Selection Process1. Prelims Exam
2. Mains Exam
3. Interview
4. Medical Test
5. Document Verification
6. Final Merit List
Official WebsiteUPPSC Official Portal

UPPSC APO Vacancy 2025 Notification Out

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने 13 सितंबर को ही Assistant Prosecution Officer Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

UPPSC APO Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Short Notification OutSeptember 13, 2025
Application Start DateSeptember 16, 2025
Application End DateOctober 16, 2025

UPPSC APO Recruitment 2025 : Application Fee

  • Gen या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 125 देना होगा।
  • SC या ST या Ex-Service से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹65 देना होगा।
  • वहीं पर PH से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹25 देना होगा।

UPPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2025 : Total Posts

इसके लिए कुल 182 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

UPPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2025 : Salary Pay

ComponentAmount / Details
Basic Pay₹47,600 – ₹1,51,100 (Level-8, 7th CPC)
Grade Pay₹4,800 (Approx.)
AllowancesDA, HRA, TA & Other Govt. Benefits
In-Hand Salary₹70,000 – ₹90,000 per month (Approx.)

UPPSC APO Bharti 2025 : Age Limit (01/07/2025)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष (संभावित)

आयु में छूट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को दी जाएगी।

UPPSC APO Bharti 2025 : Eligibility

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता और शर्तों को पूरा करना आवश्यक है –

  • उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री इन लॉ (LLB) होनी चाहिए।
  • डिग्री भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त होनी चाहिए।
  • इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।

UPPSC APO Bharti 2025 : Selection Process

  1. Prelims Exam – Objective type screening test.
  2. Mains Exam – Written descriptive exam (Law & GK).
  3. Interview – Personality & legal knowledge test.
  4. Medical Examination
  5. Document Verification
  6. Final Merit List – Based on Mains + Interview marks.

उम्मीदवार ध्यान दे की बहुत जल्दी इसकी ऑफिशल Full नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

How to Apply UPPSC APO Vacancy 2025

  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • उससे पहले आपको इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • Apply Now का ऑप्शन नीचे नजर आ रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इसका आवेदन पत्र से संबंधित ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • आपके सामने आवेदन पत्र खुल गया होगा, उसे ध्यान पूर्वक भरना प्रारंभ करें।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसकी कॉपी को अपलोड करना शुरू करें।
  • फिर आवेदन शुल्क जो है उसको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कीजिए।
  • सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक कर ले।
  • सबमिट में करने के बाद अंतिम में आपको आवेदन पत्र के रसीद को डाउनलोड करना होगा या प्रिंटआउट निकालना होगा, ताकि फ्यूचर में जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सको।

Important Links

Apply NowClick Here
Short Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

UPPSC APO Recruitment 2025 : FAQs

UPPSC APO Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

UPPSC APO Bharti 2025 को लेकर 182 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

UPPSC APO Vacancy 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

UPPSC APO Recruitment 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू की जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलने वाली है।

UPPSC APO Recruitment 2025 के लिए अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

UPPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top