UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : 1200 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी, जाने कब तक करेंआवेदन?

UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025

UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 को लेकर 1200 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी निकाली गई है। UPPSC Recruitment 2025 की 4 सितंबर को ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 6 अक्टूबर 2025 तक इसकी आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

UPPSC Assistant Professor Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि, एज लिमिट, आवेदन शुल्क, पदों के बारे में एक्जाम पेटर्न, सिलेबस, चयन प्रक्रिया और कट ऑफ आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम बताने वाले हैं।

UP Assistant Professor Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
OrganizationUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Recruitment NameUPPSC Assistant Professor Recruitment 2025
Total Vacancies1253 Posts (Subject-wise distribution available)
Notification Release Date04 September 2025
Application Start Date04 September 2025
Last Date to Apply06 October 2025
Application FeeGeneral/EWS/OBC – ₹100 SC/ST – ₹40 PWD – ₹0 Ex-Servicemen – ₹40 Processing Fee – ₹25 (for all)
Age Limit (as on 01/07/2025)Minimum: 21 years Maximum: 40 years
Educational QualificationMaster’s Degree with 55% + NET/SLET/SET OR Ph.D. with prescribed exemptions
Pay Scale₹57,700 – ₹1,82,400/- (Grade Pay ₹6000, Level 10)
Selection ProcessWritten Exam (75% weightage) + Interview (25% weightage) + Document Verification
Exam PatternPrelims: 150 MCQs (General Studies + Subject) Mains: 200 Marks Descriptive Interview: 25% Weightage
SyllabusGeneral Studies (GK, Current Affairs, UP Special) + Subject-wise (Post Graduation Level)
Expected Cut-off (Previous Trend)General: 65–70% OBC: 60–65% SC/ST: 50–58% EWS: 63–66%
Official WebsiteUPPSC Official Site

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Notification Out

UPPSC Recruitment 2025 की 4 सितंबर को ही Notification जारी किया गया है। UPPSC Assistant Professor Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए 6 अक्टूबर 2025 तक आप आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हो। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate & Time
Opening Date04 September 2025
Closing Date04 September 2025 (23:59 Hrs)
Last Date for Submission of Application Fee06 October 2025 (Banking Hours)

UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : Application Fee

  1. सामान्य वर्ग (Unreserved) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹100/-
  2. अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST): ₹40/-
  3. विकलांग अभ्यर्थी (PWD): ₹0/- (माफ)
  4. पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen): ₹40/-
  5. स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित / महिलाएं / कुशल खिलाड़ी: उनकी मूल श्रेणी (General/OBC/SC/ST) के अनुसार शुल्क लागू होगा।

इसके अलावा सभी को ₹25/- प्रोसेसिंग शुल्क देना ही होगा, बाकी परीक्षा शुल्क उनकी कैटेगरी के अनुसार लगेगा।

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : Total Posts

Subject NameTotal Posts
Botany79
Chemistry87
Commerce157
Drawing and Painting08
Economics61
Education14
English92
Geography46
Hindi87
History58
Home Science28
Mathematics79
Military Science (Defence)02
Philosophy14
Physical Education59
Physics60
Political Science57
Psychology31
Music (Vocal)06
Music (Instrument – Sitar)04
Music (Instrument – Tabla)04
Sanskrit56
Sociology78
Urdu03
Zoology79
Statistics02
Computer Science01
Persian01
Grand Total1253

UP Assistant Professor Recruitment 2025 – Pay Scale

ParticularsDetails
Pay Scale₹57,700 – ₹1,82,400/- (Grade Pay ₹6000, Level – 10)

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : Age Limit (01/07/2025)

  • आवेदन के लिए उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 साल और अधिक से अधिक 40 वर्ष बताई गई है।

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : Qualification

  • PG + NET/SLET/SET अनिवार्य है।
  • Ph.D. धारकों को कई शर्तों पर NET से छूट मिलती है।
  • टॉप 500 विदेशी विश्वविद्यालय से Ph.D. करने वाले को भी NET की आवश्यकता नहीं।

UP Assistant Professor Recruitment 2025 : Selection Process

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
    • लिखित परीक्षा का 75% वज़न फाइनल चयन में जोड़ा जाएगा।
  2. साक्षात्कार (Interview)
    • इंटरव्यू का वज़न 25% रहेगा।
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit List)
    • मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा (75%) + इंटरव्यू (25%) के आधार पर बनाई जाएगी।

How to Apply UPPSC Assistant Professor Bharti 2025

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बातों को एक बार ध्यान से पढ़े, फिर फॉलो करें:

  • इसकी आवेदन पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक से पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • जहां पर Apply Now का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • Click करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन पत्र को अच्छे से भरने के बाद, महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • जो आवेदन शुल्क है, उसे आपको देना होगा।
  • सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक कर ले।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन रसीद को डाउनलोड या फिर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

UPPSC Assistant Professor Bharti 2025 : Exam Pattern

प्रीलिम्स (प्रारंभिक परीक्षा)

  • इसमें 150 सवाल MCQ टाइप पूछे जाएंगे।
  • कुछ सवाल जनरल स्टडीज़ से और बाकी आपके चुने हुए विषय (Subject) से होंगे।

मेन परीक्षा (मुख्य परीक्षा)

  • इसमें 200 अंकों के वर्णनात्मक सवाल पूछे जाएंगे।
  • यहाँ लिखने की क्षमता और विषय की गहराई से जानकारी परखेंगे।

इंटरव्यू (साक्षात्कार)

  • इंटरव्यू का योगदान 25% अंक रहेगा।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा (75%) + इंटरव्यू (25%) पर बनेगी।

UPPSC Recruitment 2025 : Syllabus

  • जनरल स्टडीज़: सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, उत्तर प्रदेश से जुड़े प्रश्न।
  • विषय-विशेष: आपके पोस्ट से जुड़े मास्टर्स लेवल के सवाल (जैसे इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, गणित, रसायन, अंग्रेज़ी आदि)।

UPPSC Recruitment 2025 : Cut-off

अभी ऑफिशियल कटऑफ नहीं आई है, लेकिन पिछले सालों के रुझान के हिसाब से अनुमान:

  • जनरल (सामान्य वर्ग): 65–70%
  • OBC: 60–65%
  • SC/ST: 50–58%
  • EWS: लगभग 63–66%

अलग-अलग विषयों में थोड़ा फर्क रहता है। जैसे – अंग्रेज़ी, इतिहास, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान में कटऑफ ऊपर जाती है, जबकि संस्कृत, उर्दू, दर्शनशास्त्र जैसे विषयों में थोड़ी कम रहती है।

UPPSC Assistant Professor Bharti 2025 : FAQs

UP Assistant Professor Recruitment 2025 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?

UPPSC Assistant Professor Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

UP Assistant Professor Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

कुल 1253 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि कब तक है?

UPPSC Recruitment 2025 की 4 सितंबर को ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 6 अक्टूबर 2025 तक इसकी आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top