UPSC EPFO Recruitment 2025 : UPSC EPFO EO/AO/APFC भर्ती 2025 – जानिए पूरी जानकारी

UPSC EPFO Recruitment 2025

UPSC EPFO Recruitment 2025 : UPSC EPFO 2025 Short Notification Out हो गया है। UPSC EPFO EO / AO / APFC Recruitment 2025 को लेकर 230 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा UPSC EPFO EO / AO / APFC Bharti 2025 को लेकर 26 जुलाई को विस्तार पूर्वक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

UPSC Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 को शुरू कर दी जाएगी। UPSC EPFO Vacancy 2025 के लिए विभिन्न प्रकार की वैकेंसी निकाली जाएगी और जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 22/08/2025 (Extended) बताई गई है। UPSC EPFO Bharti 2025 से संबंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

UPSC EPFO EO/AO/APFC Recruitment 2025 – Overview

Recruitment AuthorityUnion Public Service Commission (UPSC)
Exam NameEPFO EO/AO/APFC Examination 2025
Post Names• Enforcement Officer (EO)
• Accounts Officer (AO)
• Assistant Provident Fund Commissioner (APFC)
Total Vacancies230 Posts
• EO/AO: 156
• APFC: 74
Advertisement No.Advt No. 52/2025
Job LocationAcross India (Under EPFO)
Application Dates• Start: 29 July 2025
• End:  22/08/2025 11:59 PM (Extended)
Fee Payment Deadline 22/08/2025 11:59 PM (Extended)
Exam DateTentative: November 2025 (To be announced)
Admit CardReleased before exam
Application ModeOnline Only
Official Websitehttps://upsc.gov.in/
Educational QualificationBachelor’s Degree (Any stream)
Age Limit (as on 01.08.2025)• EO/AO: 18–30 Years
• APFC: 18–35 Years
(Age relaxation applicable)
Application Fee• General/OBC/EWS: ₹25
• SC/ST/PwD/Female: Nil
Selection Process1. Written Exam (MCQ)
2. Interview
3. Document Verification
4. Medical Exam
Exam ModeOffline (Pen & Paper)
Exam Duration2 Hours
Negative MarkingYes (1/3rd deduction per wrong answer)
Salary (Pay Level)• EO/AO: Level 8 (₹47,600 – ₹1,51,100)
• APFC: Level 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
Job TypeCentral Govt (Permanent)
DepartmentMinistry of Labour & Employment, India
Official NotificationExpected by 26–29 July 2025

UPSC EPFO 2025 Short Notification Out

यूपीएससी के द्वारा UPSC EPFO Recruitment 2025 लेकर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जहां पर बताया जा रहा है कि 230 पदों की वैकेंसी जो विभिन्न प्रकार के जैसे एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/अकाउंट ऑफिसर (AO) इत्यादि को लेकर पूरी डिटेल नोटिफिकेशन 26 जुलाई 2025 को जारी कर दिया जाएगा। के लिए निकल जाएगी। एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/एकाउंट ऑफिसर्स (AO) की आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए। UPSC EPFO EO / AO / APFC Recruitment 2025 की आवेदन अंतिम तिथि 18 अगस्त बताई गई है।

UPSC EPFO Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Short Notice ReleasedJuly 23, 2025
Detailed NotificationExpected July 26, 2025
Application StartJuly 29, 2025 (12:00 PM)
Application Close 22/08/2025 11:59 PM (Extended)
Exam Date (Tentative)November 30, 2025

UPSC EPFO Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹25/-
  • एससी / एसटी / दिव्यांग / महिलाएं : ₹0/-

भुगतान का तरीका : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI

UPSC EPFO Recruitment 2025 : Total Posts – 230

Post NameNumber of Posts
EO / AO (Enforcement Officer / Accounts Officer)156
APFC (Assistant Provident Fund Commissioner)74

UPSC EPFO EO / AO / APFC Recruitment 2025 : Salary / Pay Scale

PostPay LevelPay Scale
EO / AOLevel 8₹47,600 – ₹1,51,100
APFCLevel 10₹56,100 – ₹1,77,500

All allowances (HRA, TA, DA, etc.) will be additional.

UPSC EPFO EO / AO / APFC Recruitment 2025 : Age Limit (1-8- 2025)

  • EO / AO 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक
  • APFC 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक
  • आरक्षण के अनुसार छूट
    • ओबीसी – 3 वर्ष
    • एससी / एसटी – 5 वर्ष
    • दिव्यांग – 10 वर्ष

सरकारी कर्मचारी – नियमानुसार

UPSC EPFO EO / AO / APFC Recruitment 2025 : Eligibility / Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य।
  • APFC के लिए कानून / एमबीए / कंपनी लॉ आदि में डिग्री रखने वालों को वरीयता दी जा सकती है।

UPSC EPFO Vacancy 2025 : Selection Process

  1. लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव)
  2. साक्षात्कार (Interview)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. चिकित्सा परीक्षण

How to Apply UPSC EPFO Vacancy 2025

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक पढ़कर, वह अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जो कि हमने इस प्रकार से बताया हैं:

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in में आपको जाना होगा।
  2. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  3. फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  4. स्कैन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (फोटो, सिग्नेचर)।
  5. शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  6. फॉर्म सबमिट कर PDF सेव करें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

UPSC EPFO Bharti 2025 : Exam Pattern

  • समय – 2 घंटे
  • प्रश्न प्रकार – वस्तुनिष्ठ (MCQ)
  • नेगेटिव मार्किंग – 1/3 अंक काटे जाएंगे

UPSC EPFO Bharti 2025 : Syllabus

  • भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था
  • श्रम कानून एवं सामाजिक सुरक्षा
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं
  • औद्योगिक संबंध
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • गणित व तर्कशक्ति
  • अंग्रेजी व्याकरण और समझ

पूरा सिलेबस PDF डाउनलोड करें

UPSC Bharti 2025 : Cut-Off Details

CategoryEO/AO Cut-OffAPFC Cut-Off
General (UR)185 – 190190 – 195
OBC172 – 178178 – 185
SC160 – 170168 – 175
ST150 – 160160 – 168

नोट: कटऑफ हर वर्ष परीक्षा के कठिनाई स्तर व आवेदन संख्या पर निर्भर करता है।

UPSC EPFO EO/AO/APFC 2025 : FAQs

UPSC EPFO EO/AO/APFC Recruitment 2025 क्या है?

उत्तर: UPSC EPFO EO/AO/APFC भर्ती एक प्रतिष्ठित केंद्रीय सरकारी भर्ती है जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंतर्गत होती है। इसमें Enforcement Officer (EO), Accounts Officer (AO), और Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) के पदों पर नियुक्तियां होती हैं।

UPSC EPFO Vacancy 2025 में कुल कितने पद हैं?

उत्तर: इस बार कुल 230 पद निकाले गए हैं। इनमें से 156 पद EO/AO और 74 पद APFC के लिए आरक्षित हैं।

UPSC EPFO 2025 का आवेदन कब से शुरू होगा?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

UPSC EPFO EO/AO/APFC Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। APFC पद के लिए विधि, एमबीए, फाइनेंस जैसे विषयों की डिग्री रखने वालों को प्राथमिकता दी जा सकती है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top