WB Primary Teachers Vacancy 2025 : Apply Online for 2308 Posts, Salary ₹28,000, Eligibility

WB Primary Teachers Vacancy 2025 : WB Primary Teachers Vacancy 2025 Notification Out कर दिया गया है। West Bengal Board of Primary Education (WBBPE) ने WB Primary Teachers Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर बताया गया है कि 2000 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है।

WB Primary Teachers Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 25 नवंबर बताई गई है। WB Primary Teachers Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आई सीमा 18 साल से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। WB Primary Teachers Vacancy 2025 के बारे में और भी डीटेल्स जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

जहां पर WB Primary Teachers Vacancy 2025 को लेकर इसे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, आयु सीमा को लेकर, वेतन को लेकर, आवेदन शुल्क लेकर, क्वालिफिकेशन, चयन प्राप्त करने की प्रक्रिया और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बताने का प्रयास करेंगे।

WB Primary Teachers Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameWest Bengal Board of Primary Education (WBBPE)
Post NamePrimary Teacher
Total Vacancies2308 Posts
Notification Released On12 November 2025
Application Start Date12 November 2025
Last Date to Apply25 November 2025
Job LocationWest Bengal
Application ModeOnline
Salary (Monthly Pay)₹28,000/-
Age Limit18 to 40 years
Educational QualificationD.El.Ed (Diploma in Elementary Education) or D.Ed in Special Education
Selection ProcessBased on TET Marks, Demo Class & Interview
Application Fee (General)₹600/-
Application Fee (OBC)₹500/-
Application Fee (SC/ST/EWS/PwD)Nil
Official Websitewww.wbbpe.org

WB Primary Teachers Vacancy 2025 Notification Out

WB Primary Teachers Vacancy 2025 को लेजर ऑफीशियली घोषणा कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर 2308 पदों की भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी को लेकर 12 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और 25 नवंबर तक चलने वाली है, जहां पर उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

WB Primary Teachers Vacancy 2025 : Important Dates

ParticularsDetails
Starting Date for Apply Online12 November 2025
Last Date for Apply Online25 November 2025

WB Primary Teachers Vacancy 2025 : Application Fee

CategoryApplication Fee
General Candidates₹600/-
OBC Candidates₹500/-
SC / ST / EWS / PwD CandidatesNil (No Fee)

WB Primary Teachers Vacancy 2025 : Total Posts

District NameVacancies
Uttar Dinajpur128
South 24 Parganas338
Siliguri23
Purulia51
Purba Medinipur45
Purba Burdwan156
Paschim Medinipur75
Paschim Burdwan73
North 24 Parganas122
Nadia138
Murshidabad418
Malda207
Kolkata112
Jhargram10
Jalpaiguri43
Howrah90
Hooghly70
Dakshin Dinajpur10
Coochbehar29
Birbhum95
Bankura32
Alipurduar42

WB Primary Teachers Bharti 2025 : Salary Pay

ParticularsDetails
Monthly Salary₹28,000/-

WB Primary Teachers Bharti 2025 : Age Limit

WB Primary Teachers Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

WB Primary Teachers Bharti 2025 : Eligibility Criteria

  • इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) या D.Ed in Special Education की डिग्री होना जरूरी है।
  • यानि जो उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षा या विशेष शिक्षा (Special Education) में डिप्लोमा कर चुके हैं, वही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

WB Primary Teachers Bharti 2025 : Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से योग्यता और प्रदर्शन (Performance) के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड की ओर से एक सेलेक्शन कमेटी (चयन समिति) बनाई जाएगी, जो पूरी भर्ती प्रक्रिया संभालेगी। कुछ इस प्रकार से चयन प्रक्रिया किया जाएगा:

सेलेक्शन कमेटी –

  • इसमें 11 सदस्य होंगे, जिनमें अध्यक्ष और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल रहेंगे।
  • यही कमेटी यह तय करेगी कि किस उम्मीदवार का चयन होना है।

अंकों का बंटवारा (Marks Distribution) –

  • TET परीक्षा के अंक: 80 अंक
  • डेमो क्लास (शिक्षण प्रदर्शन): 10 अंक
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार): 10 अंक
  • कुल मिलाकर: 100 अंक

अंतिम चयन (Final Selection) –

  • TET में मिले अंकों के साथ-साथ इंटरव्यू और डेमो क्लास के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
  • जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में आएंगे, उनका चयन होगा।

उम्मीदवारों ध्यान दे, इसके चयन प्रक्रिया को हमने इसके नोटिफिकेशन के माध्यम से लेकर बताया है, कृपया और भी अच्छे से जानने के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

How to Apply WB Primary Teachers Vacancy 2025

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन (Online) होगी। नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया दी गई है:

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर जाकर “Career” या “Recruitment” सेक्शन में जाएं।
  3. वहां से Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब उम्मीदवार को पहले रजिस्ट्रेशन (Registration) करना होगा.
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  6. आवेदन फॉर्म में सही-सही जानकारी भरें, फिर महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  7. सभी जानकारी जांचने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करें।
  8. आवेदन पूरा होने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी (Hard Copy) और PDF कॉपी (Soft Copy) अपने पास सुरक्षित रख लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

WB Primary Teachers Vacancy 2025 : FAQs

WB Primary Teachers Bharti 2025 के लिए कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

West Bengal Board of Primary Education (WBBPE) ने WB Primary Teachers Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर बताया गया है कि 2000 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है।

WB Primary Teachers Bharti 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

WB Primary Teachers Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 25 नवंबर बताई गई है।

WB Primary Teachers Vacancy 2025 के लिए क्वालिफिकेशन क्या रखी गई है?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) या D.Ed in Special Education की डिग्री होना जरूरी है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram