WBSSC Group C and D Recruitment 2025 : 8477 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 : WBSSC Group C and D Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। WBSSC के द्वारा 9 अक्टूबर को इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी किया गया है, जहां पर WBSSC Recruitment 2025 को लेकर 8477 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2025 तक चलने वाली है।

WBSSC Group C and D Vacancy 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। WBSSC Group C and D Recruitment 2025 को और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़ने का प्रयास करें।

WBSSC Group C and D Bharti 2025 को लेकर डिटेल पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर हम विस्तार पूर्वक आपको बताने वाले हैं।

WBSSC Group C and D Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameWest Bengal School Service Commission (WBSSC)
Post NameClerk (Group C) & Group D
Total Vacancies8,477 Posts
Notification Release Date09 October 2025
Application Start Date03 November 2025
Last Date to Apply03 December 2025
Application ModeOnline
Job LocationWest Bengal
Age Limit (as on 01/01/2025)18 to 40 years (Relaxation: SC/ST – 5 yrs, OBC – 3 yrs, PH – 8 yrs)
Educational QualificationClerk – 10th Pass or EquivalentGroup D – Class 8th Pass
Selection ProcessWritten Exam
Skill Test / Interview
Document Verification
Medical Test
Application FeeGeneral/OBC/EWS – ₹400
SC/ST/PH – ₹150
Salary / Pay ScaleNot disclosed yet
Official Websitehttps://wbssc.gov.in

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 Notification Out

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 को लेकर 9 अक्टूबर को उसके ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर 8400 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 तक चलने वाली है, जिसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी को लेकर और भी डिटेल से जाना चाहते हो, तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

WBSSC Group C and D Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Out09 October 2025
Start of Application03 November 2025
Last Date of Application03 December 2025

WBSSC Group C and D Vacancy 2025 : Application Fee

Post NameGeneral / OBC / EWS CandidatesSC / ST / PH Candidates
Group C₹400₹150
Group D₹400₹150

WBSSC Group C and D Vacancy 2025 : Total Posts

Name of the PostTotal Vacancies
Clerk (Group C)2,989
Group D5,488
Total8,477

WBSSC Recruitment 2025 : Salary Pay

सैलरी को लेकर मेंशन नहीं किया गया है।

WBSSC Recruitment 2025 : Age Limit (01/01/2025)

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

आरक्षण के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी:

  • SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
  • OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट
  • शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों को 8 साल की छूट

WBSSC Recruitment 2025 : Eligibility

क्लर्क (Clerk)

  • उम्मीदवार को माध्यमिक (10वीं) या उसके बराबर की परीक्षा पास होनी चाहिए।
  • यह योग्यता ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक प्राप्त हो जानी चाहिए।

ग्रुप D (Group D)

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से कक्षा 8वीं (VIII) पास होना जरूरी है।
  • यह योग्यता भी आवेदन की अंतिम तिथि तक होनी चाहिए।

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 : Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. स्किल टेस्ट या इंटरव्यू (Skill Test / Interview)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
  4. मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Test)

How to Apply WBSSC Group C and D Recruitment 2025

भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है, बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
  2. नई यूजर ID और पासवर्ड बनाएं ताकि आप लॉगिन कर सकें।
  3. अब आवेदन फॉर्म खोलें और अपनी सही ईमेल ID और मोबाइल नंबर डालें।
  4. फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से और सही-सही भरें।
  5. अपने जरूरी दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  6. इसके बाद आवेदन शुल्क (Application Fee) को ऑनलाइन पेमेंट मोड से जमा करें।
  7. पेमेंट पूरा होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  8. फॉर्म सबमिट करने के बाद जो रसीद (Acknowledgment Slip) मिले, उसे डाउनलोड या प्रिंट करके रख लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 : FAQs

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 में कितने पद हैं?

कुल 8,477 पदों पर भर्ती निकाली गई है — जिनमें 2,989 क्लर्क और 5,488 ग्रुप D पद शामिल हैं।

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2025 से शुरू होकर 3 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

WBSSC Group C and D Recruitment 2025 आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य (General), OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए ₹400 और SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए ₹150 शुल्क तय किया गया है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top