Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : महाराष्ट्र में 903 पदों के लिए अभी करें आवेदन

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : Maharashtra Bhumi Abhilekh Land Surveyor Vacancy 2025 Notification Out कर दिया गया है। Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 को लेकर 903 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। Bhumi Abhilekh Land Surveyor Vacancy 2025 को लेकर 1 अक्टूबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

और इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 24 अक्टूबर 2025 बताई गई है। Bhumi Abhilekh Land Surveyor Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी को और भी डिटेल से जानने के लिए हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहो।

जहां पर आज इस आर्टिकल के माध्यम से Bhumi Abhilekh Land Surveyor Vacancy 2025 को लेकर जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
NotificationMaharashtra Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 – Notification Released
Total Posts903
Divisions & VacanciesNagpur – 110
Chhatrapati Sambhajinagar – 210
Nashik – 124
Mumbai – 259
Pune – 83
Amravati – 117
Application Start Date01 October 2025
Last Date to Apply24 October 2025
Application FeeGeneral – ₹1000
Reserved – ₹900
Note: Fee is only online, non-refundable. Ex-servicemen exempted.
Age LimitMinimum – 18 years
Maximum – 38 years (as on 24/10/2025)
Qualification10th Pass + 2 Years ITI in Surveyor Trade OR Diploma in Civil Engineering. Knowledge of land measurement, map preparation, and surveying tools is beneficial.
Salary₹19,900 – ₹63,200 per month
Selection Process1. Computer Based Test (CBT)
2. Document Verification
3. Medical Examination
How to ApplyVisit the official website and apply online

Maharashtra Bhumi Abhilekh Land Surveyor Vacancy 2025 Notification Out

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जहां पर इसके लिए टोटल 903 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है, जहां पर उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 38 वर्ष बताई गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : Important Dates

ActivityDate
Online Registration Starts01 October 2025
Last Date for Application Submission & Fee Payment24 October 2025

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : Application Fee

आवेदन शुल्क इस प्रकार है:

  • सामान्य वर्ग: ₹1000
  • आरक्षित वर्ग: ₹900

ध्यान दें:

  • शुल्क केवल ऑनलाइन जमा करना होगा, बैंक या किसी अन्य माध्यम से नहीं।
  • जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
  • पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : Total Posts

Division NameVacancies
Nagpur110
Chhatrapati Sambhajinagar210
Nashik124
Mumbai259
Pune83
Amravati117

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Vacancy 2025 : Salary Pay

Monthly Pay
₹19,900 – ₹63,200

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Vacancy 2025 : Age Limit (24/10/2025)

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 38 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : Qualification

  • उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • इसके बाद, उम्मीदवार ने सर्वेयर ट्रेड में 2 साल का ITI (Industrial Training Institute) कोर्स पूरा किया हो।
  • अथवा, उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • इस पद के लिए उम्मीदवार को भूमि मापन, नक्शा तैयार करना और सर्वेक्षण उपकरणों का उपयोग करने का अनुभव होना लाभदायक है।
  • Civil Engineering Diploma या ITI Surveyor Course में यह प्रशिक्षण पहले से ही शामिल होता है।

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : Selection Process

इसकी चयन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है:

  1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. मेडिकल जांच

How to Apply Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025

  • जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे पहले इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा, जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक भी दिखेगा।
  • उसको क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • जिसे आपको ध्यान पूर्वक पहले पढ़ना होगा, फिर आवेदन पत्र को भरना आरंभ करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद, आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • फिर ऑनलाइन माध्यम से इसका आवेदन शुल्क देना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद आखिरी में सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • क्लिक करने के बाद सबमिट करें, अब आपके सामने आवेदन का रसीद आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 : FAQs

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 को लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Vacancy 2025 को लेकर 1 अक्टूबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। और इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 24 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र क्या होनी चाहिए?

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Bhumi Abhilekh Land Surveyor Recruitment 2025 को लेकर 903 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top