Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 : 510 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, पात्रता और चयन प्रक्रिया जानें

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 : Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 Notification Out कर दिया गया है। Jharkhand Home Guard Bharti 2025 को लेकर 510 पदों की भर्ती निकाली गई है। Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और इसकी अंतिम तिथि 7 नवंबर तक चलने वाली है।

इसके लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें तो सातवीं पास या दसवीं पास होना अनिवार्य है। Jharkhand Home Guard Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹200 देना होगा, चाहे वे किसी भी श्रेणी से क्यों ना हो।

इस वैकेंसी को और भी डिटेल से जानने के लिए हमारे साथ बने रहो, जहां पर Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 को लेकर डिटेल से बात करेंगे जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में, पदों को लेकर, वेतन, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस, चयन करने की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक हम आपके समक्ष रखने का प्रयास करेंगे।

Jharkhand Home Guard Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameJharkhand Home Guard
Total Vacancies510 Posts
Vacancy TypeRural & Urban Home Guard
Application Start Date24 October 2025
Last Date to Apply7 November 2025
Application Fee₹200 (All Categories)
Minimum Age19 Years
Maximum Age40 Years
Age RelaxationSC/ST – 5 Years, OBC (Non-Creamy Layer) – 3 Years, PwD – 10 Years
Educational QualificationRural: 7th Pass Urban: 10th Pass
Selection Process1. Written Test
2. Physical Measurement Test
3. Physical Efficiency Test
4. Technical Test
Rural Vacancies (Simdega District)Total Approved: 1100
Total Vacancies: 467
Example: Simdega – 34,
Kolebira – 26,
Bano – 16, etc.
Urban Vacancies (Simdega District)Total Vacancies: 43 (Sadar Urban)
SalaryNot Specified (Refer Official Notification)
Mode of ApplicationOnline through Official Website
Required DocumentsEducational Certificates, Photo, Signature, ID Proof

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 Notification Out

Jharkhand Home Guard Bharti 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 500 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकल गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 तक चलने वाली है, जहां पर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष बताई गई है।बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: Important Dates

ParticularsDates
Online Application Start Date24 October 2025
Last Date to Apply Online7 November 2025

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: Application Fee

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए सभी श्रेणियां से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹200 देना होगा, वह भी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।

Jharkhand Home Guard Bharti 2025 : Total Posts

(A) Rural Home Guard Vacancies – Simdega District

Block NameTotal ApprovedPresent (Men)Present (Women)Vacancy (Men)Vacancy (Women)Total Vacancies
Simdega1107517171734
Kolebira1108313131326
Bano1109388816
Jaldega11090910919
Thethaitangar1109955510
Bolwa1106820212041
Kurdeg1107417181735
Kersai1102641424183
Pakertand1107515151102
Banojor (Bossjor)1108505150101
Total1100623231236231467

(B) Urban Home Guard Vacancies – Simdega District

Urban Area NamePresent StrengthSanctioned StrengthVacancy (Men)Vacancy (Women)Total Vacancies
Sadar Urban222143

Jharkhand Home Guard Bharti 2025 : Salary Pay

सैलरी को लेकर मेंशन नहीं किया गया है। यदि इसके बारे में जानना चाहते हो, तो आप खुद ही एक बार इसके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

Jharkhand Home Guard Bharti 2025 : Age Limit

झारखंड होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए उम्र की कुछ जरूरी शर्तें रखी गई हैं :

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

साथ ही, सरकार के नियमों के अनुसार कुछ श्रेणियों को आयु में छूट दी जाएगी:

  • SC/ST उम्मीदवारों को – 5 साल की छूट
  • OBC (Non-Creamy Layer) – 3 साल की छूट
  • PwD (विकलांग उम्मीदवार) – 10 साल की छूट

यानि अगर आप इन वर्गों में आते हैं तो आपकी उम्र की गणना में अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: Educational Qualification

भर्ती में दो तरह के पद हैं जैसे कि ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban), जिनकी योग्यता अलग-अलग रखी गई है:

  • Home Guard (ग्रामीण) उम्मीदवार को कम से कम 7वीं पास होना चाहिए।
  • Home Guard (शहरी) उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।
  • मतलब, अगर आपने 7वीं या 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की है, तो आप इस फॉर्म के लिए योग्य हैं।

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  1. लिखित परीक्षा (Written Test)
  2. शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)
  4. तकनीकी परीक्षण (Technical Test)

इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।

How To Apply Online Jharkhand Home Guard Recruitment 2025

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें;

Step 1: रजिस्ट्रेशन करें

  • सबसे पहले Jharkhand Home Guard की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वहाँ आपको “Apply Now” का ऑप्शन दिखाई देगा — उस पर क्लिक करें।
  • अब “New User? Register Here” पर क्लिक करें।
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें (जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि)।
  • सबमिट करने के बाद आपके पास Login ID और Password आ जाएगा, इसे सुरक्षित रखें।

Step 2: आवेदन फॉर्म भरें

  • अब वेबसाइट पर लॉगिन करें और “Online Application Form” खोलें।
  • मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से भरें।
  • अपने जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें (जैसे प्रमाण पत्र, फोटो, सिग्नेचर)।
  • सभी डिटेल्स चेक करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • आखिर में Application Slip/Print Copy निकाल लें — भविष्य के लिए इसे संभालकर रखें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: FAQs

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Jharkhand Home Guard Bharti 2025 को लेकर 510 पदों की भर्ती निकाली गई है।

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और इसकी अंतिम तिथि 7 नवंबर तक चलने वाली है।

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

इसके लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें तो सातवीं पास या दसवीं पास होना अनिवार्य है।

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र क्या होनी चाहिए?

Jharkhand Home Guard Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram