WCDC Bihar Vacancy 2025 : 195 Posts, No Exam – Check Eligibility, Age Limit & Last Date

WCDC Bihar Vacancy 2025 : WCDC Bihar Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है।WCDC Bihar Recruitment 2025 को लेकर कुल 195 पदों की भर्ती निकाली गई है। WCDC Bihar Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर को ही शुरू कर दी गई है, वही पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

WCDC Bihar Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 42 वर्ष बताई गई है, वहीं पर देखा जाए तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 37 साल बताई गई है। इस वैकेंसी को और भी डिटेल से जानने के लिए हमारे साथ बने रहो।

क्योंकि WCDC Bihar Vacancy 2025 को लेकर बरकी से बात करेंगे जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर हम विस्तार पूर्वक से बताने वाले हैं।

WCDC Bihar Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameWomen and Child Development Corporation (WCDC), Bihar
Recruitment NameWCDC Bihar Recruitment 2025
Post NameVarious Posts (Centre Administrator, Case Worker, Para Legal Personnel, etc.)
Total Vacancies195 Posts
Notification Release Date05 October 2025
Application Start Date06 October 2025
Last Date to Apply27 October 2025
Mode of ApplicationOnline
Application Fee₹0 (No Fee Required)
Job TypeContract Basis
Selection ProcessShortlisting
Interview
Merit List
Maximum Age LimitUp to 42 Years (As per Category)
Qualification RequiredGraduate / Postgraduate in Law, Social Work, Sociology, Psychology, or relevant fields (varies by post)
Total Number of Categories8 Different Posts
Exam RequirementNo Written Exam
Salary / Pay ScaleNot Mentioned in Notification
Official Website / Apply LinkWCDC Bihar Official Portal

WCDC Bihar Vacancy 2025 Notification Out

WCDC Bihar Recruitment 2025 को लेकर 5 अक्टूबर को ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन निकाल दिया गया है, जहां पर बताया जा रहा है कि टोटल 195 पदों पर भर्ती निकाली गई है। WCDC Bihar Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष बताई गई है, आप इसके लिए 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हो. बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

WCDC Bihar Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Out05 October 2025
Online Application Start Date06 October 2025
Last Date to Apply Online27 October 2025

WCDC Bihar Recruitment 2025 : Application Fee

इस वैकेंसी के लिए आप फ्री में आवेदन कर सकते हैं। जी हां, इसके आवेदन शुल्क जीरो रखा गया है।

WCDC Bihar Vacancy 2025 : Total Posts

Post NameTotal Vacancies
Centre Administrator15
Case Worker30
Para Legal Personnel / Lawyer15
Para Medical Personnel15
Psycho-Social Counselor15
Office Assistant (with Computer Knowledge)15
Multi-Purpose Worker / Cook45
Security Guard / Night Watchman45
Total Vacancies195 Posts

WCDC Bihar Vacancy 2025 : Salary Pay

इस वैकेंसी की सैलरी को लेकर मेंशन नहीं किया गया है।

WCDC Bihar Vacancy 2025 : Age Limit

  • सामान्य वर्ग (पुरुष) – अधिकतम 37 साल
  • सामान्य वर्ग (महिला) – अधिकतम 40 साल
  • पिछड़ा वर्ग (OBC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) (पुरुष/महिला) – अधिकतम 40 साल
  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) (पुरुष/महिला) – अधिकतम 42 साल

WCDC Bihar Recruitment 2025 – Qualification

नीचे हर पद के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता को आसान शब्दों में बताया गया है, जो कि कुछ इस प्रकार हैं:

पद का नाम (Post Name)आवश्यक योग्यता (Essential Qualification)
केंद्र प्रशासक (Centre Administrator)मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून, समाज कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या समाज विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
केस वर्कर (Case Worker)मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून, समाज कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या समाज विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी है।
पारा लीगल पर्सनल / लॉयर (Para Legal Personnel / Lawyer)उम्मीदवार के पास कानून में ग्रेजुएशन डिग्री और महिला कानूनों की जानकारी या ट्रेनिंग होना चाहिए।
पारा मेडिकल पर्सनल (Para Medical Personnel)उम्मीदवार के पास पैरामेडिकल में प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
मनो-सामाजिक परामर्शी (Psycho-Social Counselor)उम्मीदवार के पास मनोविज्ञान या न्यूरोसाइंस (Neuroscience) में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक (Office Assistant with Computer Knowledge)किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री के साथ कंप्यूटर / आईटी में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
बहुउद्देशीय कर्मी / रसोईया (Multi-purpose Worker / Cook)उम्मीदवार को साक्षर (Literate) होना चाहिए।
सुरक्षा कर्मी / रात्रि प्रहरी (Security Guard / Night Watchman)उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं (मैट्रिक) पास की हो।

WCDC Bihar Bharti 2025 : Mode of Selection

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मैरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पूरा प्रोसेस इस तरह है:

  1. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
  2. सभी आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting) की जाएगी।
  3. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाएगा।
  4. इंटरव्यू और योग्यता के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार कर अंतिम चयन किया जाएगा।

यानी इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं है, बल्कि मैरिट और इंटरव्यू से ही चयन होगा।

How to Apply Online WCDC Bihar Bharti 2025

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:

Step 1 – नया रजिस्ट्रेशन करें (New Registration)

  1. सबसे पहले WCDC Bihar Recruitment 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. वहां “Apply Online” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने Registration Form खुलेगा।
  4. मांगी गई सभी जानकारी भरें और Submit करें।
  5. सबमिट करने के बाद आपके पास Login ID और Password आ जाएगा।

Step 2 – लॉगिन करके फॉर्म भरें (Login & Fill Form)

  1. अब पोर्टल पर वापस जाएं और “Login” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अपनी Login Details डालकर पोर्टल में लॉगिन करें।
  3. अब आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसे ध्यान से भरें।
  4. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
  5. सभी जानकारी सही भरने के बाद Submit बटन दबाएं।
  6. आखिर में अपनी Application Slip का प्रिंटआउट निकाल लें।

इस तरह आप आसानी से WCDC Bihar Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बिहार सरकार के अंतर्गत एक शानदार नौकरी पाने का मौका हासिल कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

WCDC Bihar Recruitment 2025 : FAQs

WCDC Bihar Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

WCDC Bihar Recruitment 2025 को लेकर कुल 195 पदों की भर्ती निकाली गई है।

WCDC Bihar Recruitment 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

WCDC Bihar Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर को ही शुरू कर दी गई है, वही पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

WCDC Bihar Recruitment 2025 को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र क्या होनी चाहिए?

WCDC Bihar Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 42 वर्ष बताई गई है, वहीं पर देखा जाए तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 37 साल बताई गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram